top of page
karmaastro

ज्योतिष और सरकारी नौकरी: ग्रहों की चाल और आपकी करियर योजना




अपने करियर को लेकर कई तरह के प्रश्न मन में उठ सकते हैं, जिसमें बहुत से लोगों के मन में सरकारी नौकरी की इच्छा बहुत अधिक मायने रखती है. एक अच्छी सरकारी नौकरी को पाने के लिए भी युवाओं में होड़ मची हुई देखी जा सकती है. ऐसे में वो कौन से योग होते हैं जो सरकारी नौकरी दिलाने में मदद करते हैं, तो इस बारे में ज्योतिष अनुसार कुछ विशेष ग्रह योगों की स्थिति विशेष भूमिका निभाने वाली होती है. तो चलिए जान लेते हैं की सरकारी नौकरी दिलाने में ज्योतिष कैसे मदद करता है और ग्रहों की चाल कैसे आपकी करियर योजना बनाने में मदद कर सकती है बल्कि आपको उस योजनाओं में सफलता भी दिला सकती है.


ज्योतिष और सरकारी नौकरी

ज्योतिष शास्त्र करियर के चयन करने और साथ ही एक बेहतर करियर निर्माण करने में मदद करता है. ज्योतिष अनुसार कुछ विशेष ग्रह और जन्म कुंडली के कुछ विशेष भाव एवं नक्षत्र योग इत्यादि का अगर किसी जातक की कुंडली में अच्छा प्रभाव हो तो इसका परिणाम एक बेहतरीन करियर बनाने के रूप में मिलता है. 


ज्योतिष अनुसार सूर्य और गुरु जैसे ग्रह सरकारी पक्ष को दर्शाते हैं.  सूर्य को राजा एवं सरकार के रूप में देखा जाता है. कुंडली में मौजूद प्रबल सूर्य व्यक्ति को सरकार से मिलने वाले लाभ दिलाने में काफी सहायक होता है. इसी के साथ चंद्रमा, गुरु जैसे ग्रह भी सरकार पक्ष की ओर से आपको बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक बनते हैं. 


ग्रहों की चाल और आपकी करियर योजना

ग्रहों की चाल का असर सभी पर पड़ता है. कुंडली एवं गोचर की स्थिति ही ग्रहों की चाल को समझने में मदद करती है. जब कुंडली में ग्रह अपनी वक्रता, पाप प्रभाव से मुक्त होते हुए शुभ स्थिति में रहते हैं अथवा दशा करियर भाव से संबंध बना रही हो और साथ में गोचर का शुभ असर भी करियर पर हो तब उस स्थिति में करियर की योजना सफलता की ओर अग्रसर होती है. 


कुंडली में दशम भाव आपके करियर के लिए विशेष होता है, इसी के साथ छठा भाव आपके जीवन में प्रतिस्पर्धा एवं प्रतियोगिताओं में सफलता की भूमिका को दिखाता है. आप कौन सा करियर चयन करेंगे यह दशम भाव दिखाता है और आप अपने जीवन में कैसे प्रतिस्पर्धा को जीतेंगे यह छठे भाव के प्रभाव से दिखाई देता है. इन भावों की स्थिति अगर कमजोर है तब उस स्थिति में व्यक्ति के लिए बेहतर करियर योजना का निर्माण भी कुछ कमजोर होता चला जाता है. 


कुंडली में सरकारी नौकरी के योग

कुंडली में सरकारी नौकरी के योग का निर्माण कुछ शुभ योगों के प्रभाव से, कुंडली के नौकरी भाव के ग्रह एवं भाव स्वामियों की स्थिति, दशा और गोचर के प्रभाव से फलित होता है. सरकारी नौकरी के योग में आपकी कुंडली में सूर्य, गुरु जैसे ग्रहों की अनुकूल स्थिति काम करती है. इसी के साथ करियर भाव का मजबूत होना आपको सरकारी पक्ष से काम दिलाने में मदद करता है. कुंडली में लग्न भाव की स्थिति मजबूत है, बृहस्पति और सूर्य जैसे ग्रहों का लग्न पर असर है मंगल दशम भाव को प्रभावित करता है शनि छठे भाव को प्रभाव देता है तो इस स्थिति में यह सरकारी नौकरी को दिलाने में अच्छे योग की स्थिति दिखाता है।


बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में सरकारी नौकरी पाने के लिए गुरु एवं बुध की स्थिति अगर प्रबल है तो परिणाम अनुकूल देने वाली होती है. वहीं सेना पुलिस इत्यादि जैसे स्थानों में सरकारी नौकरी पाने के लिए मंगल का प्रबल होना उच्च सरकारी पद दिलाने वाला होता है और जब इन ग्रहों का संबंध दशम भाव से बनता है तो सरकारी नौकरी का योग अधिक मजबूत बन जाता है. 


जन्म कुंडली में सरकारी नौकरी के संकेत

जन्म कुंडली में सरकारी नौकरी के संकेत कई तरह से दिखाई देते हैं इनमें सभी का अपना अपना असर होता है. कुंडली में बन रहे शुभ योग और शुभ ग्रहों का प्रभाव आपको सरकारी क्षेत्र में अच्छे काम दिलाने वाला होगा. वहीं सरकारी नौकरी के संकेत हमें वर्ग चार्ट से भी मिलते हैं. सरकारी नौकरी हेतु लग्न कुंडली के साथ साथ वर्ग कुंडली को जांच लेना भी जरूरी होता है. इसमें नवमांश कुंडली और दशमांश कुंडली का सूक्ष्म विश्लेषण बताता है की सरकारी क्षेत्र में आप कितने सफल रहेंगे और आप के लिए सरकारी नौकरी का योग किस प्रकार के प्रभाव देगा. 


सरकारी नौकरी के लिए ज्योतिष परामर्श

कुंडली के उचित अध्ययन से हम जान सकते हैं कि सरकारी नौकरी कब मिल सकती है या अगर सरकारी नौकरी के योग कुछ कमजोर बन रहे हैं तो उन्हें कैसे मजबूत किया जाए जिससे हम सरकारी नौकरी को पाने में सफल रह सकते हैं. इन सभी बातों के लिए सरकारी नौकरी के लिए ज्योतिष परामर्श लेना एक उचित और बेहतर विकल्प होता है. 


एक कुशल ज्योतिषी ही आपको सटीक रूप में बता सकता है कि आप कब अपने लिए सरकारी नौकरी पाने में सक्षम होंगे. ज्योतिषी परामर्श द्वारा न केवल आप अवसर को पाने का उचित समय पाते हैं बल्कि आप अपने अवसरों को बेहतर ज्योतिषी उपायों से मजबूत कर सकते हैं जिससे आप सरकारी नौकरी पाने में सफल रहें. 


अधिक जानकारी के लिए अवश्य जाएँ - 



9 views1 comment

1 Comment


han gu
han gu
Aug 16, 2024

Assignment代写服务可以提供高质量的学术作品。代写公司通常拥有一支专业的写作团队,他们具有丰富的学术背景和经验。这些专家可以为学生提供针对性的学术指导和支持,确保作业符合学术要求,并展现出较高的学术水平。通过Assignment代写 http://australiaway.org/a/assignmentdaixie/ 服务,学生可以获得优秀的作品作为学习参考,提高自己的写作技巧和学术能力。

Like
bottom of page